बृजमनगंज क्षेत्र के घानी बाजार में शनिवार को बुधवार को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की।
दरअसल ग्राम सभा कानापार निवासी ब्लाक प्रमुख धानी महबूब आलम घानी की स्टेट बैंक के पास खाली जमीन है। उसी भूमि से सटे धानी गांव के मारकंडेय तिवारी का भी जमीन है। जिसे उन्होंने गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज ग्राम सभा बखरियां निवासी मनोज राय के हाथ बेच दिया था। मनोज राय उक्त भूमि पर कब्जे के लिए शनिवार शाम को पहुंच गए।
वहीं दूसरे पक्ष को जब भूमि पर कब्जा करने के बारे में पता हुआ तो लोगो भी वहां पहुंचे और बिना पैमाइश के भूमि पर कब्जा करने का विरोध करने लगे। मनोज राय के लोगों द्वारा जबरन टाली से ईट गिराए जाने और निर्माण कार्य शुरू किए जाने का दूसरे पक्ष के महिलाओं पुरुषों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
इसी बीच एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मामला गंभीर होता देख मौके पर मौजूद बृजमनगंज पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को उक्त स्थानों से हटाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






