महाराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य के पनियारा पर आज नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी. बी. सिंह ने बताया कि नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र की कुल 45 महिलाओं ने नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें प्रीति पत्नी मनीष रजौड़ा खोट निवासी हैं, आरती पत्नी दिलीप निवासी पनियारा ,सोनलता पत्नी जितेंद्र निवासी रामनगर ,कुमकुम पत्नी रामदरस निवासी करमहिया, मंदिरा पत्नी मोहित निवासी सबकोटिया सहित कुल 45 महिलाओं ने नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
सबसे पहले सभी महिलाओं और उनके साथ आई आशा का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी महिलाओं का कोरोना टेस्ट कराया गया इसमें सही महिला और आशाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इन सभी महिलाओं का डॉक्टरों द्वारा नसबंदी कैंप में नसबंदी किया जाएगा, इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी. बी. सिंह ,फार्मासिस्ट सुनील उपाध्याय ,वार्डवाय शमशेर आलम व रामभवन सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






