जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा गुजरौलिया में माँ भवानी सेवा समिति के तत्वावधान में प्रधानसंघ अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप उर्फ नन्हे सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव द्वारा ग्राम सभा के जरूरत मन्द लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि गांव के गरीब व असहाय लोगो मे कम्बल वितरण करने से उन्हें ठंड में राहत मिलेगी। प्रधानसंघ अध्यक्ष नन्हे सिंह ने कहा कि हमने हमेशा गांव के जरूरत मन्द लोगो के लिए काम किया और शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ गांव के लोगो को दिया गांव की सड़कों को बनाना लोगो को शौचालय व आवास में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करते हुये गांव के विकास में लगा रहा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामसभा के जरूरत मन्दो में कम्बल वितरण किया गया है जिससे लोगो को ठंडक से कुछ राहत मिलेगा। कम्बल वितरण के दौरान फागु,भोला,शांति देवी, मोती सिंह,हरि साहनी,समुज शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






