18 से 25 तक आयोजित होंगे दशहरा मिलन समारोह,
बिजावर विधायक होंगे शामिल, सुनेंगे लोगों की समस्यायें
छतरपुर। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने और उनका त्वरित निराकरण कराने के लिए पहचाने जाने वाले बिजावर विधायक ने एक बार फिर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने के लिए अपने क्षेत्र के 8 स्थानों पर दशहरा मिलन समारोह और सहभोज के आयोजन का निर्णय लिया है। उक्त कार्यक्रम 18 अक्टूबर से शुरु होकर 25 अक्टूबर तक चलेंगे। इस दौरान विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर आयोजन किए जाएंगे जिनमें लोग अपनी समस्यायें भी विधायक को बताएंगे।
जानकारी के मुताबिक विधायक राजेश शुक्ला बब्लू 18 अक्टूबर को बिजावर के जानकी निवास मंदिर में दशहरा मिलन समारोह और सहभोज का आयोजन कर रहे हैं। इसी तरह 19 अक्टूबर को किशनगढ़ के खजरा मंदिर, 20 को ईशानगर के रामराजा मंदिर, 21 को सटई के चंदा मैरिज गार्डन, 22 को गुलगंज के राधारमण मंदिर, 23 को अमरौनियां के द्वारी के बेर, 24 को मातगुवां के गुबरा हनुमान मंदिर और 25 अक्टूबर को शिवधाम जटाशंकर में दशहरा मिलन समारोह तथा सहभोजन का आयोजन करेंगे। विधायक श्री शुक्ला ने क्षेत्र के लोगों से उक्त आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






