महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र कोठीभार अंतर्गत सिसवा से नरकटियागंज रेल मार्ग सबया अहिरौली के समीप रेलवे लाइन पार कर रही एक लगभग 70 वर्षीय अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आने से
पैर कट गया। पैर कटने से ट्रेन पटरी पर तड़पने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस व यूपी 112 ने तत्काल प्रभाव से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक तक महिला का पहचान नहीं हो सका है। हालांकि प्राथमिकी इलाज हेतु कोठीभार पुलिस साथ में गई। बताया जाता है कि समय करीब 12:30 बजे उक्त महिला किसी कारणवश ट्रेन पटरी से गुजर रही थी कि पैर पटरी में फंस जाने के कारण ऐसी वारदात का शिकार हो गई। खबर लिखे जाने तक उक्त महिला की पहचान नहीं हो सके अगर आप पहचान रहे हो तो सूचना मो0- 87566446869 , करें। महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा से नरकटियागंज रेल मार्ग सबया अहिरौली के समीप एक 70 वर्षीय अज्ञात महिला की पैर कटने से ट्रेन पटरी पर तड़पने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस व यूपी 112 ने तत्काल प्रभाव से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया खबर लिखे जाने तक तक महिला का पहचान नहीं हो सका है। हालांकि प्राथमिकी इलाज हेतु कोठीभार पुलिस साथ में गई। बताया जाता है कि समय करीब 12:30 बजे उक्त महिला किसी कारणवश ट्रेन पटरी से गुजर रही थी कि पैर पटरी में फंस जाने के कारण ऐसी वारदात का शिकार हो गई। खबर लिखे जाने तक उक्त महिला की पहचान नहीं हो सके अगर आप पहचान रहे हो तो सूचना मो0- 87566446869 , करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






