मर्यादा की सीमा लांघ चुके बीएसए कार्यालय में हंगामा मचाने वाले मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेदवा के हेड मास्टर संजय सिंह जेल जाने से बच गये। लेकिन आगे 10 दिनों के लिए उनके लिए भारी पड़ने वाला है क्योंकि मुकदमे की सुनवाई के दौरान 10 दिन तक एसडीएम कोर्ट में सुबह-शाम दोनों वक्त हेड मास्टर साहब संजय सिंह को हाजिरी लगानी पड़ेगी। इस दौरान घटना की पुनरावृत्ति होने पर हेड मास्टर को सलाखों के अंदर जाना भी पड़ सकता है।
आजमगढ़ जिले के रहने वाले संजय सिंह मौजूदा समय में मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेदवा में हेडमास्टर पद पर कार्यरत हैं। उन पर आरोप लगा है कि नशे की हालत में बुधवार को बीएसए कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे। और बीएसए को गाली देने लगे। कार्यालय के कंप्यूटर को फोड़ दिया और फाइल भी छीन कर फेंक दिए कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
तभी बीएसए प्रभारी श्याम सुंदर पटेल ने कोतवाल को फोन कर पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंचे कलेक्टर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने हंगामा करने वाले हेड मास्टर संजय सिंह को पकड़कर कोतवाली में ले गए, मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें संजय सिंह को मदिरा सेवन करने की पुष्टि की गई।और संजय सिंह को जिस धाराओं में केस दर्ज किया गया उन धाराओं में जेल भेजने का प्रावधान नहीं है।
इसके बाद कोतवाली पुलिस हेड मास्टर संजय सिंह के खिलाफ धारा 151 में केस दर्ज कर शाम को एसडीएम कोर्ट में पेश की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंकित सिंह ने बताया मजिस्ट्रेट हेडमास्टर को जमानत नहीं दिये पर जेल भी नहीं भेजा।हेड मास्टर को 10 दिन तक एसडीएम कोर्ट में सुबह शाम हाजिरी लगानी पड़ेगी बाद में यह कार्रवाई बढ़ाई जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






