प्रखर पूर्वांचल महराजगंज ब्यूरो।
जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी के अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें मानव तस्करी के रोकथाम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने कहा कि मानव तस्करी पर रोकथाम के लिए पुलिस सक्रिय है लेकिन इस दिशा में आम जनता का भी सहयोग जरूरी है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कार्य कहीं हो रहा है तो जनता निर्भीक होकर पुलिस को बताए ताकि उस पर रोकथाम लगाई जा सके नेपाली स्वयंसेवी संस्था पहरावा के निजामुद्दीन खान विकास देवकोटा पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सदस्य पुष्पा चौधरी जी एन के प्लान के सदस्यों ने भी मानव तस्करी के रोकथाम के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही दोनों देश के आपसी समन्वय बनाने की दिशा में जोर दिया बैठक में थानाध्यक्ष नौतनवा छोटेलाल सुनौली थानाध्यक्ष धनंजय सिंह बरगदवा थाना कमलेश सिंह उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश पांडे गुलाब यादव अरविंद कुमार यादव विकास यादव गौरव यादव सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।