आनंदनगर,महराजगंज। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सीनियर चिकित्साधिकारियों की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें बहुत से चिकित्सको को सीनियारिटी के हिसाब से पोस्ट दिया गया है। इसी क्रम मे महराजगंज जिले के फरेन्दा ब्लाक क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक बाल रोग विशेषज्ञ डॉ हीरालाल का स्थानांतरण गैर जनपद में हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लोगो ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा बनकटी के अधीक्षक एवँ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हीरा लाल का प्रमोशन वरिष्ठ परामर्श बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर बलरामपुर जिला चिकित्सालय पर हो गया। कर्मचारियों ने बताया कि डॉक्टर हीरा लाल का कार्यकाल बेहद अच्छा व सराहनीय रहा है।
डॉ0 हीरा लाल एक अच्छे अधीक्षक के साथ – साथ एक अच्छे एवँ लोकप्रिय चिकित्सक भी रहे हैं।
भविष्य में भी हम लोग ऐसे ही अधिकारी के दिशा निर्देश पर काम करने की कामना करते हैं। डॉ हीरालाल बहुत दिनों तक कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी अपना सेवा चुके हैं। बहुत ही अच्छा सरल स्वभाव से जाने जाते हैं। कैम्पियरगंज के लोगों ने खुशी जाहिर की डॉ हीरालाल प्रति खुशी जाहिर करने वालों में वीरेंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैंम्पियरगंज,आशीष कुमार अग्रहरी भारतीय किसान यूनियन मंडल महामंत्री गोरखपुर एवं स्वतंत्र जनमित्र तहसील प्रभारी कैंम्पियरगंज,शकुन टाइम्स तहसील प्रभारी श्री प्रकाश अग्रहरि उर्फ शम्भु तहसील प्रभारी कैंम्पियरगंज,चंद्र प्रकाश अग्रहरि स्वतंत्र जनमित्र प्रमुख संवाददाता गोरखपुर मंडल, नितिन मातनहेलिया,राधेश्याम जायसवाल प्रधान चौमुखा, अखिलेश जायसवाल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कैंम्पियरगंज, मोहित किंग युवा संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष,दीपक सिंह,प्रणव जायसवाल,आदि खुशी जाहिर की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






