प्रधान पुत्र की हत्या की साजिश का खुलासा, मुठभेड़ में शूटर गिरफ्तार
➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या
====== पुलिस ने प्रधान पुत्र की हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में दो शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो शूटर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। शूटर ने प्रधान पुत्र की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी ली थी और यह सुपारी गांव के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश में प्रधान पुत्र को जान से मारने के लिए दी थी।
*♦मामला जनपद के थाना इनायतनगर क्षेत्र का है जहां पर पारा ताजपुर गांव के प्रधान पुत्र शिव कुमार चौरसिया की पुरानी रंजिश में जान से मारने के लिए गांव के ही राम कुमार चौरसिया ने एक लाख रुपये में भाड़े के शूटरों को दी थी। यह शूटर अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। शूटर फिरोज उर्फ मोनू प्रधान पुत्र की हत्या के लिए कई बार रेकी भी कर चुका था लेकिन प्रधान पुत्र मौके से नहीं मिला और उसकी जान बच गई। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो थाना इनायतनगर व महाराजगंज की पुलिस ने सर्विलांस के सहारे शूटरों को थाना इनायतनगर क्षेत्र के आदिल पुर गांव के पास घेर लिया। दोनों थानों की पुलिस ने मुठभेड़ में दो शूटरों फिरोजपुर उर्फ मोनू रिंकू सिंह उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। *
*पूछताछ के बाद सुपारी देने वाला व्यक्ति राम कुमार चौरसिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि मुठभेड़ के दौरान ही 2 शूटर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों फरार शूटर रोहित निषाद व रवि पांडे अंबेडकरनगर के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों से दो नाजायज असलहे भी बरामद किए हैं। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की है जबकि प्रधान पुत्र ने पुलिस टीम को 21 हज़ार रुपये बतौर पुरस्कार दिए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






