उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। बढ़नी पुलिस और एस एस बी के जॉइन्ट आपरेशन में करोडो के ऑटो पार्ट्स की खेप शनिवार शाम को बॉर्डर पर पकड़ी गई जिसे तस्करी के लिए नेपाल ले जाया ज रहा था। पकड़े गए आरोपियों में एक बढ़नी का एक गोरखपुर का और एक गाजियाबाद का निवासी बता जा रहा है। संयुक्त टीम को पता चला की बढ़नी कसबे में ऑटो पार्ट्स से लदी एक ट्रक खड़ी है जो बॉर्डर पर करने के लिए मौके की तलाश में है। इस पर संयुक्त टीम तुरन्त सक्रीय हो गई। पूछताछ में गाडी का कोई कागजाद नहीं मिला। गाडी को चेक करने पर करोडो के ऑटो पार्ट्स मिले जिन्हें जप्त कर लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






