Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 23, 2025 1:55:14 AM

वीडियो देखें

सी-विजिल एप पर निर्वाचन सम्बन्धी दर्ज कराएं शिकायत, प्रेक्षक ने की जनता से अपील 

सी-विजिल एप पर निर्वाचन सम्बन्धी दर्ज कराएं शिकायत, प्रेक्षक ने की जनता से अपील 

गोंडा। लोकसभा चुुनाव सामान्य प्रेक्षकों ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे सब निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप के जरिए शिकायतें करें जिससे शिकायतों को अतिशीघ्रता से निस्तारित किया जा सके। बताते चलें कि चुनाव आयोग ने एक एंड्रॉयड बेस एप्लिकेशन लॉच किया है जिसकी मदद से अब मतदाता चुनाव में हो रही गड़बड़ी के बारे में चुनाव आयोग को सीधे जानकारी दे सकते हैं। इस एप्लिकेशन के जरिए मतदाता चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर, वीडियो आदि को भेजा सकता है। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, या भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है तो इसका वीडियो या तस्वीर को इस एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग तक भेजा जा सकता है। इसके अलावा गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हो तो भी शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत सेल के प्रभारी/उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि अब तक दोनों लोेकसभा क्षेत्रों को मिलाकर विभिन्न माध्यमों से 3457 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें सी-विजिल एप के माध्यम से 27, निर्वाचन सम्बन्धी सामान्य 837 शिकायतें, 1950 हेल्पलाइन पर 2375 काॅलें आईं जिनमें 218 शिकायतें निर्वाचन की रहीं। उन्हाने यह भी बताया कि सी-विजिल एप चलाने के एन्ड्रायड फोन होना अति आवश्यक है। कोई भी शिकायतकर्ता जब इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करता है तो कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत सेल द्वारा पांच मिनट के अन्दर के शिकायत को एफएसटी टीम के पास निस्तारण के लिए स्थानान्तरित कर दिया जाता है। उसके बाद सम्बन्धित टीम द्वारा आधे घन्टे के अन्दर निस्तारण कर आयोग व शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाता है। उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर हर हाल में निस्तारित करना होता है। इस एप पर सिर्फ निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का ही निस्तारण किया जाता है। प्रेक्षकों ने शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा तमाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं स्वयं सेवी संगठनों, विद्यालयों, कालेजों द्वारा भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज गोण्डा में पहुंचकर छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई और उनसे अपील किया वे सब यदि मतदाता है तो स्वयं तो वोट डालने जाएं ही साथ ही अपने अभिभावकों रिश्तेदारों और मित्रों को भी हर हाल में वोट डालने के लिए प्रेरित करें। गौर तलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए रहे हैं और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक वोट डलवाने की शपथ दिलाई जा रही है। जिलाधिकारी डा0 बसंल ने सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज गोण्डा पहुंचकर छात्राओं से मुखातिब हुए और अपील की वे सब अपने माता- पिता और रिश्तेदारों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि मतदान से बड़ा कोई भी अधिकार नहीं। इसे समझने और समझाने की भी जरूरत है और हर नागरिक को अपने इस सबसे सशक्त हथियार को प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम वोट नहीं देते है तो अपने न सिर्फ अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे बल्कि अपने कर्तव्य से भी विमुख हो रहे हैं, इसलिए वोट जरूर करें। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप एक्टिविटी के तहत जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेल्फी प्वांइन्ट, वाहनों पर स्टीकर, घरेलू गैस सिलेन्डर पर स्टीकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने के साथ ही अन्य तरीके भी जागरूकता फैलाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर वोट करने जरूर जाएं। उन्होने कहा कि युवा मतदाताओं को इस अभियान में आगे में आगे आना चाहिए और स्वयं का वोट डालने के साथ ही दूसरे लोगों को भी वोट हर हाल में देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कर्मचारियों का आहवान किया कि वे सब स्वयं भी वोट डालें क्योकि हर एक वोट अनमोल है। कहा कि आपका एक सही मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। उन्होनेे कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है। हर मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाली 06 मई को सभी लोग अपना सब काम छोड़कर स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी मतदान केन्द्र पर जरूर ले जाएं और वोट डलवाएं। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या, व छात्राएं अन्य उपस्थित रहीं। लोकसभा क्षेत्र गोण्डा के दो निर्दलीय प्रत्याशियों को दूसरे प्रत्याशी का प्रचार करने व प्रचार सामग्री बांटने के आरोप में नोटिस जारी की गई है। गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी द्वारा शिकायत की गई है कि निर्दलीय प्रत्याशी महेश सिंह व नरेन्द्र सिंह द्वारा सपा-बसपा गंठबन्धन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह की प्रचार सामग्री बांटी जा रही है व प्रचार किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग आॅफीसर गोण्डा डा0 नितिन बंसल ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोेनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और सख्त चेतावनी दी है कि यदि उनके प्रचार वाहनों में किसी दूसरे प्रत्याशी या पार्टी की प्रचार सामग्री पाई जाएगी तो कठोर कार्यवाही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सचल दलों तथा स्टेटिक टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं ऐसे किसी भी प्रत्याशी पर विशेष नजर रखें और उनके वाहनों को हर हाल में गहनता से चेक करें। उन्होने स्पष्ट किया प्रत्याशी चाहे जिस किसी भी दल का हो, यदि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो निश्चित ही कार्यवाही होगी और भारत निर्वाचन आयोग को सख्त कार्यवाही के लिए भी संस्तुति की जाएगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *