बलिया। आत्मविश्वास मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को सहज ही हासिल किया जा सकता है, इस कहावत को स्थानीय क्षेत्र के एक दिव्यांग छात्र ने सच साबित कर दिखाया हैं, शारीरिक विकलांगता को अक्सर हमारे समाज में हेय की दृष्टि से देखा जाता है, पर इसके वावजूद इस किशोर ने अपने हौसले, कड़ी लगन और अपनी प्रतिभा के बूते आज सबका चहेता बना हुआ है, जिसके मेहनत की क्षेत्र में चहुओर प्रशंसा और चर्चा हो रही है। क्षेत्र के बस्तीबुजर्ग निवासी किसान सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा का पुत्र अमित कुमार वर्मा ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर किया है, दिव्यांग होते हुए भी उसने कभी भी अपनी दिव्यांगता को आड़े नहीं आने दिया और आज उन सभी लोगों के लिए एक उदाहरण बन गया है, जो शारीरिक अपंगता को मानव जीवन मे एक अभिशाप मानते है। एक बातचीत के दौरान मोहित ने बताया कि मैं जिस अवस्था में था उस समय मेरे पिताजी ने मुझे बहुत हिम्मत प्रदान किया और जब उन्होंने मुझे गंगोत्री इण्टर कालेज में प्रवेश कराने के लिए लाया तो एक बार को मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था कि इतने बड़े विद्यालय में इतने सारे छात्र-छात्राओं के बीच मैं सहज महसूस करूँगा या नहीं, उस समय विशेष तौर पर कालेज के प्रबधंक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मेरे हौसलो को एक नया उड़ान दिया और मैं अपने लक्ष्य की प्राप्ति में दिलोदिमाग से पढ़ाई करने मे लग गया, अमित ने बताया कि वह इण्टरमीडिएट की परीक्षा भी टाप करना चाहता है, आगे बताया कि उसका लक्ष्य है सिविल सर्विस ज्वाईन करना जिससे कि वह देश की सेवा कर सबके सामने एक नजीर पेश कर सके तथा अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर कर सके। ज्ञात हो कि मोहित एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखता है,जबकि उनकी माता जी एक कुशल गृहणी है, तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा मोहित अपने भाई और बहन का आदर्श भी है और उन्हें भी उच्च शिक्षा दिलाने की ख्वाईश अपने दिल मे पालें हुए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






