आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह दो बस हादसे हुए। पहला हादसा मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में हुआ। यहां भी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए। आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जा रही थी। डौकी क्षेत्र में एक्सप्रेसवे टोल के समीप बस की स्टेरिंग फेल हो गई। इससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य के लिए चल गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






