ईस्टर के मौके पर एक के बाद हुए छह धमाकों समेत कुल आठ बम धमाकों ने श्रीलंका को तो हिलाकर रख ही दिया, इस घटना से पूरा विश्व स्तब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से फोन पर बात की और संवेदना जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भारत श्रीलंका के साथ है। बता दें कि इन बम धमाको में 161 लोगों की मौत हो गई औऱ 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। धार्मिक उत्सव के दौरान धार्मिक स्थलों पर हुए इन सीरियल ब्लास्ट्स की प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ी निंदा की। धमाकों को पूर्व नियोजित और बर्बरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए उन्होंने कहा कि ये हमले हमारे क्षेत्र और पूरी दुनिया में मानवता के सामने आतंकवाद द्वारा दी गई गंभीर चुनौती की स्मृति हैं। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने घायलों की स्थिति जल्द बेहतर होने की कामना की। बता दें कि श्रीलंका में सुबह 8.45 पर तीन चर्च और तीन फाइव स्टार होटलों में बम धमाके हुए। वहीं दोपहर को दो और धमाके हुए। रक्षा मंत्रालय ने देश में कर्फ्यू लागू लगा दिया है और एहतियातन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। अबतक 161 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है भारत: मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है… भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंकावासियों के साथ खड़ा है। सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है… हर मदद के लिए तैयार है। ’’ मोदी ने उपस्थित जनसमूह से यह भी अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए उनके हाथ मजबूत करे। मोदी ने कहा, ‘आप सब जब वोट देने जाएंगे कमल के बटन पर दबाएंगे तो मन में यह भी तय करिए कि आप बटन दबा रहे हैं आतंकवाद को खत्म करने लिए। आपकी एक अंगुली में ताकत है। आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी। ’
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






