औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के पंडित बाबू राम एकेडमी स्कूल से 50 मीटर दूरी पर थाने की जीप पलट गई। बमाइन चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया एक सिपाई की तबियत खराब हो गई थी। जिसे 108 नंबर गाड़ी से समुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया जा रहा था। समुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचने के बाद सिपाही विवेक की हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 नंबर गाड़ी को अयाना थाने पर छोड़ चौकी इंचार्ज मनीष कुमार थाने की जीप लेकर औरैया जा रहे थे। जिसमे जगदीश और श्री कृष्ण सिपाई भी मौजूद थे। रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने को लेकर जैसे ही जीप में ब्रेक लगाई वो पलट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाहियाें को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सभी की हालत सामान्य बताई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






