अब से कुछ घंटे बाद 17वीं लोकसभा चुनने के लिए पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर होने वाली वोटिंग के बारे में जानकारी दे दी है. 91 में से अधिकतर सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही मतदान होना है. हालांकि नॉर्थ ईस्ट की कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर मतदान का टाइम 7 बजे से शाम 5 बजे तक और सुबह के 7 बजे से शाम 4 बजे तय किया गया है. उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप वो राज्य हैं जिनमें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होने हैं. आंध्र प्रदेश में भी वोटिंग का समय 7 बजे से 6 बजे तक ही है. लेकिन आंध्र प्रदेश की एक सीट अराकू लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी. अराकू लोकसभा सीट के इलाकों वैली और पडेरु में वोटिंग का टाइम सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही है. उत्तराखंड में वोटिंग का टाइम सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है. इसके अलावा ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी पहले चरण में वोटिंग होनी है. इन राज्यों की भी अधिकतर सीटों पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही रहेगा. पर कुछ सीटें ऐसी भी हैं जिन पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी. नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है. मनिपुर, नागालैंड और मेघालय में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






