आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार2 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन और सोनिया गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'हम निभाएंगे' रखा है। इस घोषणापत्र में पार्टी ने तमाम वादे किए हैं जो कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पूरा करने का भरोसा दिलाया है। इसी दौरान जब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे तो उनसे एक प्रश्न दिल्ली में आप से गठबंधन को लेकर भी पूछा गया। इस पर वह बड़ी बात कह गए। जब राहुल से पूछा गया कि आपने तमाम प्रदेशों में गठबंधन की बात की है लेकिन दिल्ली में आप आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं या नहीं ये साफ कर दें। इस प्रश्न पर राहुल गांधी ने कहा कि इस बारे में कोई दुविधा नहीं है। इस मुद्दे पर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है। हमने गठबंधन किए हैं और हम आगे भी गठबंधन के लिए तैयार हैं। हमने पूरे देश में गठबंधन किया है और इस मुद्दे पर हमारे विकल्प खुले हुए हैं। अगर राहुल के इस बयान पर गौर करें तो यही माना जाएगा कि भले ही कांग्रेस से गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी या केजरीवाल कुछ भी कहें लेकिन अभी तक गठबंधन के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। आने वाले वक्त में आप-कांग्रेस में गठबंधन संभव है। राहुल की शीला और चाको के साथ बैठक, गठबंधन पर जल्द निर्णय की संभावना दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह पार्टी की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित और प्रभारी पीसी चाको के साथ एक बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आप के साथ गठबंधन पर जल्द निर्णय हो सकता है। गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में दो राय सामने आई है। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून यूसुफ तथा पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने गठबंधन का विरोध किया तो अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली तथा कुछ अन्य नेताओं ने तालमेल के पक्ष में राय जाहिर की। दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 23 मई को मतगणना होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






