कानपुर। अभी जहरीली शराब से 11 मौतों का मामला शांत भी नहीं हुआ कि रविवार को बर्रा के जूही कला में सचेंडी और बर्रा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में अल्कोहल, हजारों की संख्या में खाली क्वार्टर की शीशी, ढक्कन और कंपनियों के रैपर बरामद किए। एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि सचेंडी एसओ राघवेंद्र सिंह को बर्रा के जूही कलां के एक मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर बर्रा थाने की फोर्स के साथ सचेंडी पुलिस ने मकान में छापेमारी की। टीम को मौके से करीब तीन गैलन (50) अल्कोहल, दो बोरी में क्वार्टर की खाली शीशी, ढक्कन, और मस्ती व मिस्टर इंडिया कंपनी के रैपर बरामद हुए। पुलिस ने मौके से संचालक राकेश सिंह राणा और उनका कर्मचारी अरविंद अवस्थी को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब बनाने व बिक्री करने के मामले दर्ज हैं। राकेश राणा ने बताया कि वह पांच साल पहले पुलिस के लिए मुखबरी करता था। इस बीच घाटमपुर, बर्रा, नैबस्त सहित कई थानाक्षेत्रों में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़वा चुका है। इसी बीच खाड़ेपुर की एक फैक्ट्री में छापेमारी 5 गैलन अल्कोहल पकड़ी गई थी जिसे उसने अपने पास रखवा लिया था। तब से वह इस कारोबार को खुद करने लगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






