आजमगढ़। रास्ते का विवाद एक महिला के लिए काल बन गया। सोमवार रात में हुई मारपीट में महिला की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर के पूछताछ कर रही है। आजमगढ़ के कंधरापुर थाने के गयासपुर गांव में सोमवार रात लगभग 8 बजे रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें मीरा देवी पत्नी हरिराम, छोटक (45), इमरती देवी(40), पूनम (8), रंजना (21), सोनी (18) समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान मीरा देवी पत्नी हरिराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद हरिराम ने पड़ोस के अर्जुन, सुनील, अरूण, लल्लू, गेनू महावीर, घनश्याम और ग्राम प्रधान जिलाजीत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अर्जुन, सुनील और अरूण गिरफ्तार कर के मामले में पूछताछ कर रही है। हरिराम ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान घर का गंदा पानी रास्ते पर बहा कर मामले को तूल दे रहा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






