उत्तर प्रदेश / लखनऊ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार कुमरपाल यादव की रिपोर्ट
ब्रेकिंग, लखनऊ।
निजी क्रेन पर यातायात पुलिस पुलिस लिखकर वाहनों को उठाने वाले ठेकेदारों पर चला एसएसपी का हंटर,एसएसपी की सख्ती पर एसपी ट्रैफिक ने दिए निजी क्रेन पर यातायात पुलिस को मिटाने के आदेश,आदेश के बाद आज ठेकेदारों ने हजरतगंज में आग से जला कर क्रेन से हटाया लिखा हुआ यतायात पुलिस,महिलाओं से अभद्रता और अन्य विवादों की मिल चुकी थीं कई शिकायतें,निजी ठेकेदारों की धन उगाही और गुंडागर्दी से धूमिल हो रही थी यातायात पुलिस की छवि।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






