Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 8:44:59 PM

वीडियो देखें

अमेरिकी हेलीकॉप्टर चिनूक आज से भारतीय‌ वायुसेना में शामिल,जाने क्या है ख़ास 

अमेरिकी हेलीकॉप्टर चिनूक आज से भारतीय‌ वायुसेना में शामिल,जाने क्या है ख़ास 

अमेरिकी हेलीकॉप्टर चिनूक आज विधिवत रूप से भारतीय‌ वायुसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो गए. अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित इन हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर्स से वायुसेना की ताकत में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है और गेम-चेंजर साबित हो‌ सकता है. खास बात ये है कि अमेरिकी नेवी सील कमांडोज़ ने चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ओसामा बिन लादेन को खत्म करने वाले नेप्चूयन स्पीयर ऑपरेशन में किया था. चंडीगढ़ एयर फोर्स स्टेशन पर आज बोइंग कंपनी ने चार (04) चिनूक हेलीकॉप्टर वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को सौंपें. भारत ने वर्ष 2015 में 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा अमेरिका से किया था. उसकी पहली खेप में ये चार हेलीकॉप्टर भारत पहुंच गए हैं. बाकी 11 भी अगले एक साल में भारत पहुंचने की उम्मीद है. चिनूक (सीएच-47एफआई) की पहली स्कॉवड्रन चंडीगढ़ में होगी और ये 'द फीदर वेट्स' के नाम से जानी जाती है.‌इस स्कॉवड्रन में पहले से ही तीन (03) हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर, मी26 (Mi26) हैं, जो भारत ने 80 के दशक में रूस‌ से खरीदे थे. ये दुनिया की पहली ऐसी स्कॉवड्रन होगी जहां रूसी और अमेरिकी हेलीकॉप्टर एक साथ फ्लाई करेंगे. चिनूक हेलीकॉप्टर की दूसरी स्कॉवड्रन, असम के दिनजान में होगी, जो चीन सीमा के बेहद करीब है.‌ चिनूक की खासयित ये है कि इसके ऊपर दो टेल-रोटर यानि पंखुड़ी लगी है और पूरी तरह से डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ साथ नाईट विजन ग्लास और हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले है. यानि ये स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन्स करने के लिए पूरी तरह से कारगर साबित होते हैं, जैसा कि वर्ष 2011 में अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने इसका इस्तेमाल ओसामा बिन लादेन के खात्मे के लिए ऑपरेशन नेप्चूयन स्पीयर में पाकिस्तान के एबोटाबाद में किया था. हालांकि, नेवी सील 02 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर्स में पहुंचे थे लेकिन चिनूक हेलीकॉप्टर्स में अतिरिक्त एनफोर्समेंट के साथ स्टैंड-बाई पर रखा गया था. लेकिन ऑपरेशन के दौरान एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश-लैंड हो गया. ऐसे में चिनूक से ही कमांडोज़ को एबोटाबाद से निकाला गया और लादेन की लाश को भी इसी से पाकिस्तान से निकाला गया था. चिनूक की इंडक्शन सेरमनी के दौरान भारतीय‌ वायुसेना की पहली चिनूक स्कॉवड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ने भी एबीपी न्यूज से कहा कि वे जानते हैं कि ऑपरेशन नेप्चूयन स्पीयर में चिनूक का इस्तेमाल हुआ था. समारोह में बोलते हुए वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा कि क्योंकि चिनूक दिन-रात दोनों में उड़ान भर सकता है इसलिए मिलिट्री ऑपरेशन्स के लिए ये 'गेम-चेंजर' साबित होगा. उन्होनें कहा कि जिस तरह राफेल फाइटर फ्लीट में गेम चेंजर है ठीक वैसे ही हेलीकॉप्टर्स में चिनूक है. चिनूक को करीब 20 देशों की सेनाएं इस्तेमाल करती है. अमेरिका ने चिनूक का इस्तेमाल वियतनाम वॉर से लेकर सीरियआ, ईराक और अफगानिस्तान में किया है. चिनूक उन उंची सीमाओं पर भी पहुंच सकता है जहां तक सड़क के रास्ते जाना मुमकिन नहीं हैं वहां चिनूक पहुंच सकता है. क्योंकि करीब 20 हजार फीट तक चिनूक उड़ान भर सकता है. इसके अलावा ये करीब 10 टन तक वजन उठा सकता है. यानि हल्की तोपों से लेकर सड़क बनाने वाले बाउजर और जेसीबी मशीन तक ये उठा सकता है. करीब 50-55 सैनिक एक साथ इसमें बैठ सकते हैं. प्राकृतिक आपदा के दौरान भी ये हेलीकॉप्टर काफी कारगर है. इसमें बीमार और घायल लोगों के लिए 24 स्ट्रेचर तक लगाए जा सकते हैं. यानि चिनूक बहुउद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन ढोने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है. राहत सामग्री पहुंचाने और बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *