बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार कस्बे में बृहस्पतिवार की दोपहर को होली खेलने जाते समय बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार भाई—बहन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सहतवार-रेवती मार्ग पर हुआ। अनियंत्रित बाइक के पेड से टकराने से शिवजी चौहान (22)| और उसकी बहन कंचन (23|) की मौत हो गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






