श्रावस्ती। भिनगा जंगल स्थित अंटा तिराहे के निकट शनिवार को कुछ लोगों ने एक महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। जिसे बचाने पहुंचे एक युवक पर भी हमला हुआ। इसका मामला दर्ज कर रविवार को कोतवाली पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चहलवा निवासिनी संतारा पत्नी मजनू शनिवार को भिनगा आ रही थी। जिसे गांव के ही कुछ लोग पकड़ कर भिनगा जंगल ले गए। जहां बाद में अंटा तिराहे के निकट उसकी पिटाई कर दी। संतारा की चीख पुकार सुन भिनगा आ रहे राहगीर सिरसिया थाना क्षेत्र के तेंदुआ रतनपुर निवासी आबाद अहमद ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस पर हमलावर चहलवा निवासी आरिफ व दुल्ले ने संतारा व आबाद पर कुल्हाड़ी से वार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतारा की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। जिन्हें रविवार को प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






