यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा में टिकटों को लेकर मचे घमासान पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता जो जनता के बीच नहीं रहते वही टिकट न मिलने पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। जो जनता के बीच रहते हैं उन्हें जनता जिता ही देती है।
राजभर बुधवार को बलरामपुर में ट्रिपल मर्डर केस में रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के रजक पुरवा गांव स्थित पीड़ित परिवार लोगों से मिलने पहुंचे थे। राजभर ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और उम्मीद है कि हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।
वहीं, कांग्रेस की यूपी में संभावना पर राजभर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है लेकिन उन्हें लड़ाई में आने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी। मंत्री ने घायल महिला का हालचाल लिया और उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






