केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने पंजाब के बंटवारे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया और वहां हजारों बेगुनाहों को मारा. उसके बाद उनके बेटे राजीव गांधी ने अपने राजनीतिक कारणों से लाखों सिखों का नरसंहार किया, और अब राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.'' हरसिमरत कौर ने यह भी आरोप लगाया कि ''यदि पंजाब का विभाजन हुआ, तो यह जवाहरलाल नेहरू का निर्णय था. बॉर्डर आसानी से 2 किलोमीटर ज्यादा हो सकता था. सिखों को दबाने और उन्हें गिराने के लिए, जवाहरलाल नेहरू द्वारा पंजाब को तोड़ने के बाद, इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया.'' केंद्रीय मंत्री ने सिखों से अपील करते हुए कहा, ''आखिरकार हमें 1984 के मामले में इंसाफ मिल रहा है. आखिरकार हमें करतारपुर साहब कॉरिडोर मिल रहा है, अगर आप पीएम और इस सरकार के साथ खड़े नहीं होते हैं, तो मैं आश्वासन दे सकती हूं कि कांग्रेस और गांधी परिवार वार्ता और आतंक के बहाने इसे पटरी से उतार देंगे.''
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






