बलरामपुर। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट का चुनावी गणित बहुत ही दिलचस्प रहा। सांसद दद्दन मिश्रा ने कांग्रेस खाते की यह सीट खुद के नाम कर ली थी। उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि कांग्रेस प्रत्याशी इस चुनाव में मोदी लहर के कारण अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। पिछले लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रुप में दद्दन मिश्रा, कांग्रेस के डॉ. विनय कुमार पांडेय, सपा के अतीक अहमद, बसपा के लालजी वर्मा तथा पीस पार्टी के रिजवान जहीर मैदान में थे। मतगणना के बाद भाजपा के दद्दन मिश्रा को 3,45,964 वोट मिले। चुनाव हारने वाले अतीक अहमद को 2,60,051 से संतोष करना पड़ा। दद्दन ने 95,913 वोटो से अतीक को शिकस्त दी। इस चुनाव में बसपा के लालजी वर्मा को 1,94,890 वोट के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ। पीस पार्टी के रिजवान जहीर को कांग्रेस से अधिक वोट मिले इनको कुल 1,01,817 वोट मिला। सिटिंग सांसद डॉ. विनय कुमार पांडेय 20,006 वोट पाकर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






