पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ है और खुद जैश ने गुरुवार को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जैश सरगना मौलाना मसूद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की अपील कर रहा है. इन सबके बावजूद पाकिस्तान में बैठे लोग मसूद को पनाह दे रहे हैं और उसकी तरफदारी में लगे हैं.
पाकिस्तान रक्षा विशेषज्ञ सुल्तान हाली ने एक चैनल से चर्चा में जवानों की शहादत पर अफसोस जताते हुए कहा कि जैश ने अगर इस हमले की जिम्मेदारी ली है और उसे देखना पड़ेगा यह लोग कौन हैं.
पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि मसूद अजहर को हम लोग पाकिस्तान में भी शक की नजर से देखते हैं और वह 6 साल भारत की कैद में रहा है, फिर एक विमान हाई जैक के बाद उसे वापस किया गया था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आपने उसे सिखाकर भेजा है कि वो ऐसी हरकते करे.
एक्सपर्ट के ऐसे जवाब पर एंकर निशांत चतुर्वेदी ने भी उनपर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हमने उसे सिखाकर भेजा है तो आप लोग उसे फिर भारत को सौंप क्यों नहीं देते. निशांत ने कहा कि आपके यहां हाफिज सईद खुला घूम रहा है जिसके सिर पर अमेरिका ने इनाम घोषित किया है, उसके खिलाफ पाकिस्तान की सरकार ने अबतक क्या कार्रवाई की है.
सुल्ताल हाली ने कहा कि हमले की जांच पूरी नहीं हुई है, ऐसे में भारत इस हमले के लिए पाकिस्तान को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकता है. इस पर एंकर ने कहा कि हमने नहीं कहा बल्कि जैश ए मोहम्मद ने खुद इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके जवाब में पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि अगर हमले में मसूद अजहर का हाथ है तो हमें सबूत दीजिए, हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. पुराने सबूतों पर सुल्तान हाली ने गोलमोल जवाब दे दिया.
भारत के रिटायर्ड मेजर जनरल जे जे सिन्हा ने चर्चा में पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ को जवाब देते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान को डोजियर देने की जरूरत नहीं बल्कि तगड़ा जवाब देने की जरूरत है, ऐसे ही लोगों की वजह से इनके नापाक मंसूबे कामयाब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों को भारत घर में घुस कर मारेगा और पाकिस्तान सिर्फ ऐसी ही भाषा समझता है. कारगिल में भारत ने घर में घुसकर मारा था और मैं वहां खुद गया था.
भारत के साथ युद्धों में कई बार हार चुके पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि भारत हमें अलग-थलग नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि हमसे तो अमेरिका मदद मांग रहा है कि तालिबान से किसी तरह बात करवा दो, किसे अलग-थलग कर पाएंगे. सुल्तान ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर में मासूम और बेगुनाहों पर गोलियां बरसा रहा है.
पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में सुल्ताल हाली ने कहा कि पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. हमने उन इलाकों का दौरा किया था, जहां आपने स्ट्राइक का दावा किया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






