उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर अपनी उपलब्धियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें योगी शासनकाल के सभी एनकाउंटर भी शामिल किए गए हैं. यही नहीं, योगी सरकार ने इसे उपलब्धि के तौर पर प्रकाशित करने का फैसला किया है. योगी सरकार 16 महीने में 3 हजार से भी ज्यादा एनकाउंटर का दावा कर रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आंकड़ों के अनुसार, योगी सरकार गणतंत्र दिवस पर इसे अपनी उपलब्धियों के रूप में गिनाएगी.आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2018 तक पुलिस और अपराधियों के बीच कुल 3026 एनकाउंटर हुए हैं. इनमें 7043 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं और कुल 69 मारे जा चुके हैं. यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने गणतंत्र दिवस से पहले शुक्रवार को 24 पृष्ठ का सरकारी आदेश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सरकार की उपलब्धियों की सूची भेजी गई है.लिस्ट में बताया गया कि 11981 लोगों ने उनकी जमानत रद्द कराई और अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों को सरकार की ओर से आदेश भी जारी किए हैं. ताकि इस उपलब्धि को अधिकारी जन-जन तक पहुंचाएं.बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार की एनकाउंटर नीति काफी विवादों के घेरे में रही है. राजनीतिक दलों के अलावा, कुछ मामलों में मानव अधिकार आयोग और न्यायालयों द्वारा भी सवाल उठाए गए हैं. सरकार की एनकाउंटर नीति पर भी सवाल उठे जब लखनऊ के गोमती नगर इलाके में ऐप्पल कंपनी के एक कर्मचारी विवेक तिवारी को कार नहीं रोकने पर पुलिस ने गोली मार दी.हालांकि, योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी मुठभेड़ नीति पर आरोपों और विवादों से अप्रभावित प्रतीत होती है और यही कारण है कि उसने गणतंत्र दिवस पर उपलब्धियों की सूची में मुठभेड़ के आंकड़ों का दावा किया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






