जबलपुर। बुधवार को भी जबलपुर के सिविल लाइन रिज रोड के समीप स्थित लेनॉर्ड स्कूल का दिन रोज की तरह था मगर करीब साढ़े 10 बजे एक बच्ची की चींख ने सब कुछ बदल दिया। दरअसल टीचर की डांट के कारण एक छात्रा स्कूल की छत से कूद गई।
छात्रा की चींख सुनते ही सभी टीचर और स्टूडेंट्स भागते हुए स्कूल परिसर में जमा हो गए। सबने देखा कि आठवीं कक्षा की छात्रा 14 वर्षीय छाया बिरानी खून से लतपथ बेसुध पड़ी हुई है। खून ज्यादा न बाह जाए इसलिए उसे एक टीचर ने शॉल में लपेटा और तुरंत सिटी अस्पताल का रूख किया।
छत से गिरने के कारण छात्रा के कमर और हाथ- पेैर में गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत को छाया के पिता बेहतर इलाज के लिए उसे लेकर नागपुर रवाना हो गए हैं।
छाया किराना व्यापारी परमानंद बिरानी की बेटी है। पिता ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह ही अपनी बेटी को सुबह आठ बजे स्कूल छोड़ा था। कई 11 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली और वह सिटी हॉस्पिटल रवाना हो गए। छाया ने बताया कि उसने टीचर की डांट से तंग आकर छत से छलांग लगा दी थी। छाया की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






