पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह भभुआ-चैनपुर पथ पर अटल बिहारी प्लस टू हाई स्कूल के पास स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। बेरहमी की हद तो तब हो गई जब उन लोगों ने पत्थर से पिटाई करके युवको को गंभीर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया मगर युवक की हालत गंभीर होने की डॉक्टरों ने उसे तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया। घायल युवक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। युवक की पहचान जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सिकरा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र शाह के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक सुबोध अपने दोस्त की बाईक लेकर अटल बिहारी प्लस टू हाई स्कूल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था। वापसी के वक्त उसकी टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई। स्कॉर्पियो पर सवार लोग उतरकर उसे सड़क पर ही पीटने लगे और फिर बड़े पत्थर से उसे गंभीर रूप से घायल कर भाग निकले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए उसके चालक अखलासपुर मड़ई निवासी विक्रांत के अलावा राजू को हिरासत में ले लिया। प्रकरण से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






