बिहार के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को आज बाढ़ अनुमंडल अदालत में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्त इंतजाम किए गए थे. अनंत सिंह को उनके घर से 16 अगस्त को एक एके-47 राइफल, एक मैग्जीन और दो ग्रेनेड बरामद होने संबंधित मामले में आज कोर्ट में पेश किया गया. बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह को प्रभारी एसीजेएम पंकज तिवारी की अदालत में पेश किया गया. अदालत से बेउर जेल ले जाने के क्रम में अनंत सिंह ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नियमित अदालत नहीं होने के कारण पूछताछ के लिए विधायक का रिमांड मांगने के लिए आज आवेदन नहीं किया जा सका. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोमवार को पुलिस इसके लिए प्रयास करेगी. बता दें कि अनंत सिंह कई दिनों से फरार चल रहे थे. उनकी तलाश में बिहार पुलिस की टीम लगी हुई थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इस दौरान अनंत सिंह लगातार वीडियो जारी करते रहे. उन्होंने वीडियो में लगातार कहा कि वह कोर्ट में सरेंडर करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया. जहां सुनवाई को दौरान अनंत सिंह को दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर आधुनिक हथियार और हैंड ग्रैनेड रखने के कारण उनपर आईपीसी की विभिन्न धारा में एफआईआर दर्ज किया गया. अनंत सिंह देश के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनपर यूएपीए संशोधित एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अनंत सिंह ने आरोप भी लगाया है कि पुलिस ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने के लिए उनके घर में एके 47 और अग्नेयास्त्र रखवा दिए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






