बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिन पहले विधानसभा में चमकी बुखार से हुई मौत पर कहा था कि यह समय शोक जताने का ही नहीं काम करने का है. आज कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विधानसभा में फलों के राजा आम की प्रदर्शनी लगाकर विधायकों को गिफ्ट दे दिया. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आम की टोकरी पर टूट पड़े. दरअसल आज कृषि विभाग का बजट पेश हो रहा था. ये पहले से परंपरा रही है कि जिस विभाग का बजट होता है, उसकी तरफ से कोई न कोई सामान विधायकों को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है. आज छोटे ट्रक में आम की कई टोकरियां दिखीं जिसे खूब अच्छे तरीके से बांधा गया था. इसमें मालदा आम था. साथ में एक आम का पौधा भी रखा हुआ था. भोजनावकाश के समय विधायक निकलने लगे तो कुछ खुद आम की टोकरी लेने पहुंचे तो कुछ ने अपने मातहत को भेज दिया. उधर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसको लकेर जेडीयू और बीजेपी पर तंज किया. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी वाले आम खाएंगे, इनको शर्म आनी चाहिए. गरीब लोग मर रहे हैं और ये लोग आम खा रहे हैं. जो आम खाएगा उसे बच्चों की हाय लगेगी. लेकिन आरजेडी विधायक भी आम की मिठास देखकर गिफ्ट लेने से इनकार नहीं कर पाए. अरवल से आरजेडी विधायक रविन्द्र राय ने तो ये भी खुलासा कर दिया कि सिर्फ आम की टोकरी ही नहीं बल्कि एक बैग भी मिला है. सवाल पूछने पर कहा कि आम ही मिला है, ज़हर तो नहीं मिला.आरजेडी विधायक गुलाब राय ने भी अपनी गाड़ी में आम की टोकरी और पौधा रख लिया. जब इसको लेकर सवाल पूछा कि आपने गिफ्ट क्यों लिया तो कहा कि अपने स्टाफ का मुंह मीठा करा देंगे. फिर जब चमकी बुखार से गरीब बच्चों की मौत की याद दिलाई गई तो कहने लगे कि गरीब बच्चों को बांट देंगे. आरजेडी विधायक अपनी ही बातों में फंसते नज़र आए. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा ने यहां तक कह दिया कि जो आम खाएगा उसका पेट खराब हो जाएगा. माहौल को देखते हुए कृषि मंत्री ने एलान कर दिया कि चमकी से पीड़ित बच्चों के घर भी आम और आम का पेड़ भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार 15 दिनों के अंदर एक टीम भेजकर उनके घर आम पहुंचवा देगी. उन्होंने कहा कि आम की प्रजाति समाप्त हो रही है और पर्यावरण असंतुलित हो रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






