Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 7:02:46 PM

वीडियो देखें

खंभे से बांधकर की यूवक की पिटाई, पिटाई खाने वाले युवक को अपराधी मानकर भेजा जेल 

खंभे से बांधकर की यूवक की पिटाई, पिटाई खाने वाले युवक को अपराधी मानकर भेजा जेल 

हाजीपुर। बिहार में मॉब लिचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लोग खुद ही कानून को हाथ में लेने पर आमादा हैं. ताजा मामला बिहार के हाजीपुर का है. यहां एक युवक को लोगों ने खंभे से बांधकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा. इसका वीडियो वायरल हो गया है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के आरोप के बाद पिटाई खाने वाले शख्स को ही जेल भेज दिया. मामले में खुलासा हुआ कि पिटाई खाने वाला युवक स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि का बेटा था. लोगों ने अपराधी बताकर उसकी पिटाई की. पीड़ित शख्स की मां ने बताया कि इलाके में खुन्नस रखने वाले कुछ लोग उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गए और बाजार में बांध कर पिटाई कर दी. पीड़ित शख्स की मां ने कहा, ''मेरे बेटे को कुछ लोग घर से बुला कर ले गए थे. समाजसेवी और जनप्रतिनिधि होने की वजह से कुछ लोग खुंदक रखते है और उनलोगो ने खुंदक निकालने के लिए मेरे बेटे को पीटा है.'' दिलचस्प ये है कि पुलिस ने पिटाई खाने वाले युवक को अपराधी मानकर जेल भेज दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा की मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बेशक कोई अपराधी हो लेकिन कानून हाथ में लेने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने मीडिया से कहा, ''मैंने आपके माध्यम से अभी वीडियो देखा है. कारण का पता किया जाएगा कि किस वजह से मारपीट की जा रही है. चाहे जो भी हो किसी को भी इस तरीके से पीटने का अधिकार नहीं है. इस तरह के मामलों में पुलिस को निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई करें.''

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *