मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल थाना अंतर्गत सरिसब पाही बाजार में रविवार की रात अपराधियों ने पत्रकार प्रदीप मंडल को गोली मार दी. फिलहाल वे दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उनके पेट में गोली लगी है. प्रदीप एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार के लिए काम करते हैं. बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा नमूना और कोई नहीं हो सकता. आरजेडी नेता ने कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी अपराधियों के गोली के शिकार होंगे. लोकतंत्र कहीं न कहीं खतरे में दिखेगा. पत्रकार समाज के दर्पण हैं. इन्हें सुरक्षित रखना शासन की पहली प्राथमिकता है. शासन अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करे. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य में गिरती हुई कानून व्यवस्था में सच दिखाने वाले लोग सुरक्षित नहीं हैं.
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






