बिहार में शराबबंदी के लाख दावों के बीच आए दिन जो खबरें आती हैं वो साबित करती हैं कि दावों और जमीनी हकीकत में कितना फर्क है. ताजा मामला पटना के गर्ल्स हॉस्टल का है जहां शराबियों ने घुसकर महफिल सजा ली और जाम छलकाने लगे. लड़कियों ने हिम्मत दिखाई और उसका वीडियो बना लिया फिर उसे वायरल भी कर दिया. मामला राजधानी पटना के पीरबहोर थाना इलाके के खजांची रोड का है. जहां पीरबहोर थाना इलाके में रह रही छात्राओं ने हॉस्टल संचालक के भाई पर शराब पीने का आरोप लगाया है. लड़कियों का कहना है हॉस्टल का संचालक का भाई लड़कियों के लिए सुरक्षित एरिया में घुस आया और वहां शराब पीने लगा. छात्राओं ने एक वीडियो भी बनाया है. उनका आरोप है कि हर रोज हॉस्टल में शराबियों की महफिल सजती है. यहां कई लोग हर रोज शराब पीते हैं. जिससे वहां रह रहे छात्राओं का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्राओं का कहना है कि यहां पहले भी स्टाफ लोग शराब पीते थे, जिसकी शिकायत करने र उसे हटा दिया गया था. मगर अब हॉस्टल मे शराब पीते हैं. पहले भी उन्हें कई बार मना किया गया है, पर वे किसी की नहीं सुनते. इस बीच पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने टीम गठित कर हॉस्टल में छापेमारी करवाई और इस दौरान दो गार्ड को हिरासत में लिया गया है. वहीं हॉस्टर संचालक का भाई आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि मकान किसी सरकारी अधिकारी है और उन्होंने इसे किराए पर दे रखा है. किराए में ही हॉस्टल चल रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






