- विवाद से चोली दामन का सम्बंध है वाहन चालक का
- -पैसा लेने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
- डीजीपी ने मामले में लिया संज्ञान,पीड़ित से मंगाया आवेदन फुटेज
बिहार(सुपौल)-प्रशांत कुमार-अपने काले कुकृत्य के लिए चर्चित त्रिवेणीगंज पुलिस एक बार फिर दवा दुकानदार से खुलेआम 25 हजार घुस लेने के मामले को ले सुर्खियों में है। जहां थानेदार ने गोलीबारी के शिकार एक दवा दुकानदार को ही हाजत में बंद कर छोड़ने के एवज में 25 हजार लिए। लेकिन डीजीपी के आदेश के बाबजूद जिले की पुलिस अपने सुधार के बजाय पीड़ित व्यक्ति को ही प्रताड़ित कर बेखौफ हो कर घूसखोरी में लगी है। मामला त्रिवेणीगंज थाना से जुड़ा हुआ है। जहां बेखोफ थानेदार ने पहले अपराधी के गोलीबारी से घायल दवा दुकानदार को ही पिटाई कर हाजत में बंद कर दिया। बाद में परिजनों के विनती पर 25 हजार रुपये में मुक्त किया। वेशर्मी की हद तो तबहो गई जब थानेदार ने पुलिस जीप में पीड़ित को बैठाकर अपने जीप चालक रवींद्र साह से तड़के लगभग 4 बजे उनके घर भेजकर दुकान खुलवा कर पैसे लिए। संयोग से दुकान में महज 15 हजार रुपये थे। चालक वह रुपये लेकर इस हिदायत के साथ वापस लौटा कि बची रकम सुबह पहुंचा दो। दुकान खुलवाकर रुपये लेने की सारी बारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। पीड़ित दवा दुकानदार ने मामले की शिकायत डीजीपी से की है। डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए कार्यबाही का आश्वासन दिया है।
-कार्यवाही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद-
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 327 पर कोशी कॉलोनी चौक स्थित प्रताप मेडिकल के मालिक गोपेश कुमार पर शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधी ने गोलीबारी की। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना थानेदार सुधाकर कुमार के मोबाइल पर दी। कुछ देर में गस्ती दल पहुंच कर जख्मी दवा दुकानदार को जीप में बैठाकर अस्पताल ले गई। जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद पुलिस पीड़ित को थाने में ले आई। थानेदार ने दवा दुकानदार गोपेश को गाली- गलौज करते हुए लप्पड़- थप्पड़ देते शराब पी हंगामा करने की बात कह हाजत में बंद कर दिया। बाद में परिजन के अनुनय विनय पर छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की। परिजनों द्वारा तत्काल रुपये नहीं होने पर वाहन चालक रवींद्र साह दवा दुकानदार को पुलिस जीप से लेकर चार बजे उनके दुकान पर जाकर दुकान खुला 15 हजार रुपये लिए और 10 हजार सुबह पहुंचाने को कहा। यह सारी कार्यवाहीदुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
विवाद से चोली दामन का सम्बंध है वाहन चालक का-
थानेदार के खासमखास भाड़े पर अपना वाहन चलाने वाले मालिक सह ड्राइवर रवीन्द्र साह का विवाद से पुराना नाता है। निवर्तमान एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने विभिन्न आरोप के मद्देनजर रवीन्द्र साह को हटा दिया था। कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन श्री चौधरी के ट्रांसफर होते ही थानेदार पुनः रवींद्र को न सिर्फ वापस ले आये, बल्कि सर्बोसर्वा बना दिया।
डीजीपी ने दिया कार्यवाही का भरोसा-
पुलिस हिरासत से घुस देकर मुक्त होने के बाद पीड़ित दवा दुख गोपेश कुमार ने घटना की लिखित शिकायत सीसीटीवी फुटेज सहित डीजीपी से की है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। एसएसपी मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस मामले में दोषी चाहे पुलिस हो या और कोई, सभी पर कार्यवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






