महराजगंज 16 दिसंबर 2020
कोविड टीकाकरण के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण में है। राज्य स्तर से लेकर जनपद स्तर तक प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा हो रही है। इसी क्रम में कोविड टीकाकरण में लगने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी है। राज्य स्तर से वर्चुअल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 मास्टर ट्रेनर्स अब जिला स्तरीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स तैयार करेंगे जो ब्लॉकों में जाकर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स 17 दिसंबर को सभी कोल्ड चेन हैंडलर व सहायक कोल्ड चेन हैंडलर तथा 18 दिसंबर को सभी अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, बीपीएम, बीसीपीएम, डेटा हैंडलर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था हो रही है। जिले स्तर से प्रशिक्षित होने वाले सभी मास्टर
ट्रेनर्स को वैक्सीन मैनेजमेंट, कोविन पोर्टल मैनेजमेंट, कोल्डचेन मैनेजमेंट तथा वेस्टेज मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यहां से शिक्षण प्राप्त सभी मास्टर ट्रेनर्स अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगे।
टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की तीन पन्ने की ड्यू लिस्ट तैयार होगी, जो तीन लोगों के पास होगी। इसी लिस्ट से मिलान एवं सत्यापन करने के बाद लाभार्थी को टीका लगेगा। जिस प्रकार लाभार्थियों के पास एसएमएस जाएगा कि उन्हें कब और कहाँ टीका लगवाने जाना है, उसी प्रकार वेक्सीनेटर( टीका लगाने वाले ) के भी मोबाइल पर भी मैसेज जाएगा कि उन्हें किस जगह टीका लगाने जाना है।
जिस केन्द्र पर टीका लगेगा उस केन्द्र पर लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट भेजी जायेगी। सबसे पहले टीकाकरण सत्र पर उपस्थित सुरक्षा कर्मी / वालंटियर लिस्ट देखकर लाभार्थी की पहचान करेगा। टीका लगवाने आने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी आईडी ही मान्य होगा।
वैक्सीनेटर भी सूची से मिलान करने के बाद ही टीका लगाएगा। टीका लगने के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। उसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा।
राज्य स्तर से आयोजित वर्चुअल प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आईए अंसारी, डॉ. केपी सिंह, डॉ.श्याम बाबू, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय,यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष श्रीवास्तव, सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ.विकास यादव, डीपीएम नीरज सिंह ,यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय, डेटा हैंडलर हरिकेश यादव, जिला कोल्ड चेन हैंडलर मुन्ना कौर, यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि हेमेन्द्र चौबे व रामेश्वर महतो ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






