बिहार में मुख्यमंत्री पद पर जेडीयू ने अपना दावा ठोक दिया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां तेज हो गई हैं. जेडीयू ने पटना के पार्टी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है जिसपर 'क्यों करें विचार ठीक तो है नीतीश कुमार' लिखा है. अब इसपर आरजेडी नेता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, ''बातें डबल इंजन की लेकिन यहाँ कोई इनको घिसा-पिटा चक्का भी नहीं दे रहा. नीतीश जी को UPA का शासनकाल याद आ रहा होगा जब लालू जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2004-14 के कार्यकाल में NDA की बिहार सरकार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी.'' राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि क्या बिहार की मांग ठुकराने के लिए नरेंद्र मोदी को 39 सांसद दिए हैं. इसका जवाब नीतीश कुमार केंद्र की सरकार से क्यों नही मांगते. आखिर नीतीश कुमार क्यों केंद्र की सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उधर राबड़ी देवी के बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के विधायक डॉक्टर को धमकाते हैं. मुख्मयंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देते हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''बिहार के जेलों में कैदी बर्थडे पार्टी मना रहे हैं. बीजेपी के विधायक हाथी पर सवार होकर बंदूक लहरा रहे हैं. नीतीश के विधायक सिविल सर्जन को हड्डी तोड़ने की धमकी देते हैं. डीजीपी को अपनी जान का खतरा है. पुलिसकर्मियों को गोली मारी जा रही है. मुख्यमंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देते हैं. अपराध, एईएस और बाढ़-सूखाड़ से लोगों की जान जा रही है. रोज घोटाले हो रहे हैं. असहाय नागरिकों को अपराध से जान गंवानी पड़ती है. सरकार की उदासीनता की वजह से अस्पताल जान गंवाने की जगह बन गए हैं. मुख्यमंत्री अपराधी, माफिया, रेपिस्ट और भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देते हैं. लेकिन कोई बात नहीं, नीतीश कुमार की मीडिया जंगलराज और कुशासन को मैनेज कर रही है.'' तेजस्वी ने इसको लेकर सीएम नीतीश से जवाब मांगा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments