बिहार में विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन लालू यादव के छोटे बेटे और विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के पटना आने की कोई खबर नहीं है. पार्टी के नेता और घर के सदस्यों को भी तेजस्वी के आने की कोई खबर नहीं है. हालांकि राबड़ी देवी आज विधान परिषद में पहुंची. तेजस्वी को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि वे जल्द सामने आएंगे. तेजस्वी बैठे नहीं हैं बल्कि अपने काम मे लगे हुए हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव गायब हैं. उधर आज बिहार विधान सभा में कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर चमकी बुखार का मामला उठा. लेफ्ट के विधायक ने इस मामले को उठाया. वहीं राबड़ी देवी ने चमकी बुखार से हुई मौत पर कहा कि सरकार की गलती की वजह से बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है. राबड़ी देवी ने कहा कि बच्चों को खाने के लिए अनाज नहीं मिला है. उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. अगर मंगल पांडे इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से 150 से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






