राष्ट्रीय जनता दल के के नेता तेजस्वी यादव ने दो टूक कह दिया है कि अनंत सिंह जैसे ‘बैड एलिमेंट’ के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि किसी के कुछ बोलने का फर्क नहीं है, अनंत सिंह जैसे लोगों की विचारधारा के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को सख्त संदेश दिया है.आपको बता दें कि गुरुवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा है कि विधायक अनंत सिंह अगर महागठबन्धन में आना चाहें तो वो आ सकते हैं, आरजेडी उनका स्वागत करेगी. तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता ये बात सभी जानते हैं.इसी तरह की बात पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही थी. उन्होंने साफ किया था कि वो बाहुबली विधायक अनंत सिंह की उस अमर्यादित टिप्पणी को भूलने के लिए तैयार हैं. अनंत सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. हालांकि इसके बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी धारा में मामला दर्ज किया गया था.आपको बता दें कि अनंत सिंह ने गुरुवार को ही लालू यादव को बिहार का सबसे बड़ा जनाधार वाला नेता बताया था. उन्होंने बीते दिनों कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह से भी मुलाकात की थी. अनंत सिंह ने इच्छा जाहिर की थी कि अगर उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का मौका मिलेगा तो वे जरूर शामिल होगेंगे.बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के करीबी रहे निर्दलीय विधायक अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा चुनाव से लड़ना चाहते हैं. लेकिन वहां से मुख्यमंत्री के करीबी ललन सिंह की दावेदारी है. बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि अनंत सिंह आने वाले समय में क्या रुख अपनाते हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






