बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर ने कहा है कि उसके समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से कोई संबंध नहीं है. बुधवार को ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपियों को पेशी के लिए मुजफ्फरपुर कोर्ट लाया गया जहां पॉक्सो कोर्ट में सभी की पेशी होगी.इससे पहले मीडिया से बात करते हुए ब्रजेश ने खुद को बेकसूर बताया. उसने कहा कि मैं कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से ही चुनाव लड़ना चाहता था इसलिये मुझे फंसाया जा रहा है. बकौल ब्रजेश वो न तो मंत्री मंजू वर्मा और न ही अपनी राजदार मधु को जानता है. उसने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं.ये पूछे जाने पर कि क्या उसकी मंत्री मंजू वर्मा के पति से बात होती थी, ब्रजेश ने कहा कि मेरी राजनीति के मुद्दे पर मंजू वर्मा के पति से बात होती थी. उसने बार-बार ये कहा कि मैं मधु को भी नहीं जानता हूं. ब्रजेश ने कहा कि मेरा मंत्री मंजू वर्मा से भी कोई संबंध नहीं है.ब्रजेश ने कहा कि कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश ने मुझे पूरे मामले में फंसाया है. मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ हुए रेप के मामले में बुधवार को सभी आरोपियों की पेशी हो रही है.यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. 15 मार्च को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा है. इस मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. 28 जुलाई को सीबीआई की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस हाई प्रोफाइल केस में ब्रजेश ठाकुर समेत कई आरोपी जेल में है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






