बिहार के गया-कोडरमा रेलखंड पर स्थित ईश्वरपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर गिरा बुजुर्ग व्यक्ति मौत को मात देकर जिंदा निकल आया. मालगाड़ी की पूरी ट्रेन उसके ऊपर से होकर गुजर गई, लेकिन ट्रैक पर गिरे बुजुर्ग व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई. घटना रविवार दिन की है.जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण बुजुर्ग ट्रैक पर काफी देर तक पड़ा रहा, अधेड़ व्यक्ति की पहचान मानपुर निवासी 55 वर्षीय जंगली साव के रुप में की गई है. जंगली साव के रेलवे ट्रैक पर गिरने से उसके सिर में चोट आई, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने उसे मानपुर पीएचसी में भर्ती कराया.मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जंगली साव अपने लाठी के सहारे रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी वो ट्रैक के बीचों बीच गिर गया. उम्र अधिक होने के वजह से वो उठ नहीं सका, जब तक वो उठने का प्रयास करता तब तक गया से कोडरमा जा रही है मालगाड़ी ट्रेन आ गई ओर वो उसके नीचे ही पड़ा रहा. ट्रेन के आने से बुजुर्ग व्यक्ति जंगली साव पूरी तरह डर गया.स्थानीय लोगों ने देखा और दौड़ कर उसके पास गए और फिर अधेड़ व्यक्ति को लेटे रहने को बार बार आवाज देते रहे, जब ट्रेन गुजार गई तो लोगों ने उठाकर उसे मानपुर पीएचसी में भर्ती कराया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






