बिहार के सीएम नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के क्रम में मंगलवार को मुंगेर में हैं. न्याय के साथ विकास कार्यक्रमों की वस्तुस्थिति की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां बैठक कर रहे हैं. इससे पहले मुंगेर की लोजपा सांसद वीणा देवी ने सीएम की समीक्षा बैठक से वॉक आउट कर दिया.सांसद ने समीक्षा बैठक में प्रोटोकॉल का उलंघन करने का आरोप लगाया. वीणा के मुताबिक जिला प्रशासन ने सीएम के साथ मंच पर जगह नहीं देकर अधिकारियों के बीच बिठाया. सीएम नीतीश मुंगेर के संग्रहालय सभागार में प्रमंडलीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा एवं जमुई के डीएम-एसपी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद हैं.नीतीश ने मुंगेर समहरणालय में 40 लाख की लागत से नवनिर्मित सभागार का भी उद्घाटन किया. समीक्षा बैठक को ले कई विभागों के मंत्री और प्रधान सचिव भी मुंगेर में ही मौजूद हैं. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सात निश्चय कार्यक्रमों के अलग-अलग आयामों के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रमुखता से समीक्षा की जायेगी. सीएम बैठक के बाद शाम के 3 बज कर 40 मिनट पर पटना के लिये रवाना होंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






