उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
रुपईडीहा(बहराइच)एसएसबी जवानों का अमानवीय कृत्य एसएसबी जवानों ने मजदूर का तोड़ा हाथ मजदूरी करने जा रहे मजदूर को निबिया बीओपी पर तैनात जवान ने लाठियों से पीटकर तोड़ा दाहिना हाथ बॉर्डर के लोहासा बाबा के मज़ार के पास तैनात था जवान दिनभर लाठियां भांजते रहते हैं एसएसबी जवान नरैनापुर निवासी मजदूर छब्बन अली का टूटा हाथ शिकायत के बाद भी एसएसबी के अधिकारियों ने मजदूर की नही सुनी पीड़ा रुपईडीहा थाना इलाके का मामला
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






