आज बृजमनगंज पड़ाव मंदिर के सामने खड़ी स्प्लेडर प्रो बाइक को चोरों ने चुरा लिया, मिली जानकारी के अनुसार मोती लाल s/o छठ्ठू ग्राम सभा मटिहनवा टोला अहिरावल के मूल निवासी हैं, जिन्होंने अपने दोपहिया मोटरसाइकिल से जिसका नंबर यूपी 55 P 2624 नजदीकी बाजार बृजमनगंज आये थे।
गाड़ी पड़ाव मन्दिर वैधनाथ वस्रालय के सामने खडे़ किये थे। पुनः वापस गाड़ी के पास आने पर वहां से गाड़ी गायब मिला। गाड़ी का कागज भी उसी में था। बाइक मालिक ने बाइक को खोजने के लिए तहरिर दी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






