बहराइच 27 जून। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 280 बेड खाली हैं व एल-1 सीएचसी कैसरगंज की क्षमता 50 बेड है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है। इसी प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 00 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 20 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 05, गोण्डा में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीजों की संख्या 23 तथा 01 मरीज फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 611289 कुल प्राप्त रिपोर्ट 610108 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 11513 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 598595 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 3193 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 3230 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1181 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 293886 कुल प्राप्त रिपोर्ट 292705 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6617 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 286088 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1808 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1845 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1181 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 10482 कुल प्राप्त रिपोर्ट 104825 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1184 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 9298 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 17 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 17 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 306921 कुल प्राप्त रिपोर्ट 306921 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3712 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 303209 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1368 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1368 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 23 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 11513 कुल ठीक हुए केस 1875, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 02, कुल मृतक संख्या 178, होम आईसोलेशन ओवर 9430, आज होम आईसोलेशन ओवर 02 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 31 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 33 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 07, महसी में 05, नानपारा में 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 00, पयागपुर 08 तथा तहसील सदर 08 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 01 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 00, महसी में 00, नानपारा में 00, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 00, पयागपुर में 00, सदर बहराइच में 01 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






