Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 16, 2025 11:20:02 AM

वीडियो देखें

सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर मृतक वारिसान को वितरण किये गये खतौनी

सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर मृतक वारिसान को वितरण किये गये खतौनी
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 17 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ कविता मीना, एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती के साथ तहसील पयागपुर के ग्राम रायडीह के मृतक के वारिसान सुशील भीम सेन, हुकुम सेन, अंग्रेज, अर्जुन, राजेश व द्वारिका प्रसाद पुत्रगण अयोध्या प्रसाद व संजय व विजय पुत्रगण हरिकेश, मृतक श्रीमती सरोज देवी पत्नी गणेश दत्त के वारिसान कुमारी बबिता व कुमारी नेहा, कुमारी नीकिता, कुमारी सरिता, कुमार दिव्या पुत्रीगण गणेशदत्त, ग्राम मलावां की मृतक जगदीशधर पुत्र लालधर के वारिस देवेन्द्रधर द्विवेदी, अरकापुर के मृतक बाबूराम पुत्र ईश्वरदीन के वारिसान नन्दरानी पत्नी बाबूराम व पवन कुमार पुत्र बाबूराम, ग्राम गंगवल के मृतक श्रीमती बच्ची पत्नी रामनरेश के वारिसान सुरेन्द्र कुमार व महेश कुमार पाण्डेय पुत्रगण त्रिभुवनदत्त तथा खानपुर मल्लौह के मृतक महराजदीन पुत्र जगन्नाथ के वारिसान कुंवारा पत्नी महराजदीन व सूरसता पत्नी महराजदीन, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार, तरूण कुमार, श्रवण कुमार व भरतलाल पुत्रगण महराजदीन एवं रीमा व सीमा पुत्रीगण महराजदीन को खतौनी का वितरण किया।
इसी प्रकार ग्राम शिवदहा के मृतक ननकऊ सिंह पुत्र रिंगदत्त सिंह के वारिसान श्यामकली पत्नी ननकऊ, मदन सिंह, अभिमन्यु सिंह, कुशल सिंह, सूरज सिंह, उत्तम सिंह व आकाश सिंह पुत्र ननकऊ, राजरानी पत्नी राममूरत के वारिसान रवि प्रकाश, रितेश कुमार व आदर्श पुत्रगण रामसूरत, रमियापुर गोबरही की मृतक फूलवती पत्नी सिद्धनाथ के वारिसान सीताराम, लल्ला, छठीराम व पवन कुमार पुत्रगण सिद्धनाथ, खजुरार के मृतक नानमून पुत्र माधवराम वारिसान तहसीलदार, सूबेदार, छोटकऊ पुत्रगण नानमून शुक्ल, सरसा के मृतक राम उजागर पुत्र सूरज लाल के वारिसान रामकला पत्नी राम उजागर, रामू, श्यामू, राजेश व मुकेश पुत्रगण रामउजागर एवं मृतक ढोढ़ेराम पुत्र मुन्नूलाल वारिसान बच्छराजी, देवी पत्नी ढ़ोढराम, अजीत कुमार, अंकित कुमार व आदर्श भास्कर पुत्रगण ढोढ़ेराम, धर्मपुर के मृतक मिलन पुत्र पूदन के वारिसान तुलाराम, राम प्रसाद, रामसुन्दर, सुरेन्द्र कुमार व नमस्ते पुत्रगण मिलन, अकरौरा के मृतक नियाज हुसैन पुत्र जहीर के वारिसान नूरजहां पत्नी नियाज हुसैन, इकरार व इसरार पुत्रगण नियाज हुसैन, वीरपुर के मृतक मुमताज पुत्र अमजद के वारिस निजामुद्दीन पुत्र मुमताज, गेंदभरिया के मृतक बच्चाराम पुत्र छेदी के वारिसान रेखा पत्नी बच्चाराम व इन्द्रप्रताप पुत्र बच्चाराम, सतरही शम्भु टिकुरी की मृतक देवतादीन पुत्र राम सागर के वारिसान शिवपति, पत्नी देवातादीन व सुशील कुमार तिवारी पुत्र देवतादीन तथा ग्राम अकरौरा के मृतक इबरार हुसैन पुत्र हफीजल्लाह के वारिसान मेराज हुसैन व रियाजुद पुत्रगण इबरार हुसैन को भी खतौनी का वितरण किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *