रुपईडीहा बहराइच। थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आज थाना रुपईडीहा के ग्राम कोदरैला दा0 गमरखा में आपसी विवाद को लेकर व ग्राम विशुनापुर में वाद विवाद की बात को लेकर आमदा फौजदारी हो रहे थे जिन्हे शांति भंग व कानून व्यवस्था के मद्देनजर धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत तिलकराम पुत्र परागदत्त पाण्डेय निवासी कोदरैला दा0 गमरखा,
अमृतलाल पुत्र गणेश पाण्डेय निवासी पटलनपुरवा दा0 बाबागंज थाना रुपईडीहा,
इतवारी पुत्र पैरु निवासी विशनापुर दा0 बाबागंज थाना रुपईडीहा, नराय़न पुत्र पैरु निवासी विशनापुर दा0 बाबागंज थाना रुपईडीहा, सलीम पुत्र जहागीर निवासी सलारपुर थाना रुपईडीहा, इद्रीश पुत्र जहाँगीर निवासी सलारपुर थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार कर न्यायालय नानपारा
भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, हे0का0 कन्हैयालाल दुबे,का0 रमेश चौरसिया आदि लोग शामिल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






