जैतापुर , बहराइच
महसी विधानसभा क्षेत्र में भी टिकट को लेकर जनता भी असमंजस में है मतदाता भी अपने -अपने दल के प्रत्याशियों पर गुणा भाग कर रहे है समाजवादी पार्टी दल के लोग कोई क्रष्ण कुमार ओझा को कोई देवेशचन्द मिश्रा राजेश तिवारी दूसरी तरफ राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी के उमीदवार दीपक त्रिवेदी पूनम शुक्ला को जनता सोच रही है भारतीय जनता पार्टी के लोग भी असमंजस में है आखिर कौन टिकट पायेगा । प्रत्याशी में परिवर्तन होगा या मौजूदा विधायक सुरेश्वर सिंह ही प्रत्याशी रहेंगे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






