Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:11:02 PM

वीडियो देखें

जीजा साली के प्रेम प्रसंग मे गई पति की जान ,हत्या में शामिल साली जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जीजा साली के प्रेम प्रसंग मे गई पति की जान ,हत्या में शामिल साली जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार वसीम अहमद की रिपोर्ट

रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा पुलिस ने जीजा साली के प्रेम प्रसंग में हुई हत्या में फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी अपने पुलिस टीम के साथ रुपईडीहा थाना पर 23 मार्च को पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2022 धारा 302,201,34 भादवि मुकदमे मे वांछित अभियुक्त कलाम पुत्र पुत्ती निवासी आलापुरवा थाना को0 नानपारा, शबनम पत्नी कलीम निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा को मुखविर की सूचना पर 25 मार्च को11.45 बजे बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने घटना के बारे में कलाम बताया कि साहब मै कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ ग्रा0 अन्टहवा थाना रूपईडीहा हमारा छोटा साढ़ू था उसकी हत्या हमने व उसकी पत्नी शबनम जो हमारी छोटी साली है मिलकर किये है।

 

शबनम से हमारा गहरा प्रेम सम्बन्ध है। जिसमें शबनम का पति कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने रूकावट डालता था। हमारे प्रेम सम्बन्ध की जानकारी होने पर हमारे साली शबनम को मारता पीटता था व प्रताडित करता था। तब हम व हमारी साली शबनम ने प्लान बनाया कि कलीम खाँ को अपने रास्ते से हटा देगे। तो हमारे प्रेम में कोई रूकावट नहीं रह जायेगा। जिस पर हम व हमारी साली शबनम ने कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ की हत्या की योजना बनाये व 15 मार्च को हमने 6 शीशी बियर लाया फिर कलीम को विश्वास में लेकर सरयु नहर के बन्धा पर बाइक UP40AD 1281 TVS VICTOR से ले गये। वहाँ पर मैं व शबनम ने मिलकर कलीम खाँ को विश्वास में लेकर ज्यादा बियर पिलाये जब कलीम खाँ को काफी नशा हो गया तो 15 मार्च समय करीब 8 बजे रात्रि में बोदरा नाला के पास ले जाकर कलीम खाँ के गला दबाकर हत्या कर दिये हम दोनो ने उसके लाश को बोरे में रखकर दोदरा नाला मे डाल दिये थे। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उस समय दोदरा नाले में पानी अधिक था इस लिए कुछ दिन तक लाश का पता नहीं चला। पानी कम होने पर क्षेत्र के चरवाहों ने 23 मार्च को दिन में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि शबनम 5 बच्चों की मां है। सभी लड़कियों है। इस संबंध में पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए जीजा व साली को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस ने 6 केन खाली बियर (आलाकत्ल) घटना मे प्रयुक्त बाइक यूपी 40 एडी 1281टीवीएस विक्टर बरामद कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी,वरि0 उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह,
उ0नि0 राजनारायण त्रिपाठी, का0 ज्ञानेन्द्र कुमार, रि0का0 अशोक पाल, म0का0 आरती वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *